Posts tagged “भारत”

मेरा भारत
  • By जुझार सिंह
  • |
  • Poetry
  • |
  • 702 Views
  • |
  • 0 Comment

*मेरा भारत*

मेरा भारत ऐसा हो जाएं ,
आने वाले सालों में,

बासंती संकल्प जुट जाएं ,
नवयुग के आवाहन में,
स्वर्णिम भावों से वंचित ,
अब नहीं रहे युग सेनानी,
स्वर्णिम आभा बनी रहे ,
पिछड़ न जाएं बलिदानी ,
दिशा दिशा में फैली रहें ,
शौर्य गाथा भारत की,
नई प्रेरणा के पल्लव,
लहराए जनमानस में,

मेरा भारत ऐसा हो जाएं ,

Read More
चीन और पाकिस्तान का रवैया भारत के लिए बदला कयो

बहुत छोटी थी तब से सुनते आ रही हूं कि
“शत्रु का शत्रु सबसे अच्छा मित्र होता है”
शायद चीन यह बात बहुत अच्छे से जानता है ।
मैं यहां भारत और चीन के पुराने रिश्ते या भारत और पाकिस्तान के पुराने रिश्ते पर कोई चर्चा नहीं करूंगी ।हां लेकिन यहां में एक बात जरूर बताना चाहूंगी कि चीन हमेशा से ही भारत को दुश्मन मानने वाले देश पाकिस्तान को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने की लगातार कोशिश करता रहा है जिसमें से उसे थोड़ी बहुत कामयाबी भी मिली।
इसका सबसे ताजा उदाहरण उस समय आया जब भारत ने पठानकोट हमले तथा देश में हुए अन्य कई और आतंकी हमलों के गुनाहगार जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव पेश किया। भारत के इस प्रस्ताव पर 15 में से 14 देश विचार करने को तैयार थे लेकिन चीन इसके विरुद्ध खड़ा था ।
उसने भारत के इस प्रस्ताव के खिलाफ अपने वीटो का प्रयोग कर दिया ।उसने अपने वीटो का प्रयोग करके से निष्प्रभावी कर दिया और यही मौका था जब चीन का पाक प्रेम सबके सामने आया ।
तो सवाल यह उठता है कि पाक के साथ-साथ चीन का रवैया भी भारत के प्रति ऐसा क्यों बदल गया ?

Read More
X
×