Posts tagged “कहानी”

मनोरंजन कहानी

एक समय की बात है, जंगल में 3 दोस्त रहते थे। एक शेर जिसका नाम शुबू था और एक हाथी जिसका नाम मालू था, बहुत ही अच्छे दोस्त थे। वे जिस झील से पानी पीते थे उसमे एक मछली रहती थी उसका नाम बानी था। मालू और शुबू की बनी से भी दोस्ती हो गई, शुबू और मालू बानी के लिए खाना लाते थे । एक दिन शूबु के मन में लालच आ गया और उसने सोचा क्यों ना मैं बानी को मार के खा जाऊ पर मालू ऐसा नहीं चाहता था। मालू ने बानी को बचा लिया और शुबु से दोस्ती तोड़ दी। अब शूबू अकेले ही रहता है।

इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें दूसरों के बारे में बुरा नहीं सोचना चाहिए।

Read More
राजह्थानी कहानी
  • By जुझार सिंह
  • |
  • Satire
  • |
  • 585 Views
  • |
  • 0 Comment

इस्कूल री बात
राम राम सा !!

आजकाल इस्कूल भोत बदळीजग्या । टाबर भी एकदम छोटा छोटा इस्कूल जावै और मास्टरां गी जग्यां फूटरी फूटरी मैडम हुवै ।

म्हारै जमाने में आठवीं मैं भी दाढ़ी मूंछ हाळा इस्टूडेंट हुँवता …..दसवीं मै तो दो तीन टाबरां गा माईत भी पढ़ाई करता ।
और मास्टर गी तो पूछो मत ….धोती और खद्दर गो चोळो , एक एक बिलांत गी मूंछ ….जाणै जल्लाद है । ऊपर स्युं हाथ मै तेल स्युं चोपडेड़ो डंडो !!!

Read More
मेरी अधूरी कहानी…❤️

मेरी अधूरी कहानी…❤️
_________________

मुझे आज भी बख़ूबी याद है college का वो दिन जब मैंने पहली बार तुम्हें देखा था…
कोने में कैद, खुद में खोई हुई, भीड़ से अलग…
उस दिन मैंने तुम्हें नहीं ,तुम में ख़ुद को देखा था। शायद इसलिए उस दिन ही तुमसे प्यार हो गया था।

वैसे तो सुबह की नींद मुझे बहुत प्यारी थी, मगर उस दिन के बाद से अक्सर तुम्हारा चेहरा खयालों में मुझे जागने के लिए मजबूर कर देता था। शायद अब मैं बदल गया था,

Read More
असलियत में कैद : बाप खुद कहानी

घड़ी में
वो शाम की सुइयाँ दिखते ही
ये सीना
रोज़ ही फिर तैयार हो जाता है..
कि अब बस बंद होगा ऑफिस
और कदम फिर कौंधेंगे ताबड़तोड़
सीधे घर की ओर,
और घर पहुंचते ही
आकर सीने से चिपट जाएगी
वो मेरी लाडली,
पर खयाल ये एक
मन में पनपते ही
उमड़ उठते हैं
इस एक खयाल को
मानो जैसे लूटते-कचोटते
ये कितने सारे-सारे-सारे बवाल
कि आया है जब से ये कोरोना वाला काल
हर पल ही ज़िन्दगी
बनती जा रही बड़े-बड़े सवाल
कि रोटी और नौकरी
दोनों ही जीवन को अति ज़रूरी हैं
और किसी एक से भी बना पाना दूरी
असंभव मजबूरी है
पर ये नौकरी और रोटी वाले सवाल पर
जब भी लौटकर आते
घर से बाहर निकले ये कदम
साथ होते डर भरे सवाल
कि सबकुछ तो ठीक ही है न फिलहाल?

Read More
X
×