Posts tagged “Hemant Yadav” (Page 2)

ख्वाब
  • By हेमंत यादव
  • |
  • Poetry
  • |
  • 3151 Views
  • |
  • 0 Comment

अंधेरों से लड़ते ख्वाबों का
पूरा होना इतना आसान नहीं होता
अंधेरे को चीरकर उजालों की और बढ़ने में
खुद को खुद से निकालने का हुनर भी आना चाहिए
रास्ते में बिखरे कांटों का मिलना बड़ी बात नहीं
रास्तों में दुश्मनों द्वारा बोये गये कांटों पर से
गुजर जाने का हुनर आना चाहिए
यूं तो हजारों मुश्किलों से गुजरता है
एक राही
पर राह में मुस्कराते हुए मंजिल तक पहुंच जाने का
हुनर भी आना चाहिए

Read More
खफा
  • By हेमंत यादव
  • |
  • Poetry
  • |
  • 2428 Views
  • |
  • 0 Comment

बेशक खफा हो जाया करो
लेकिन दिल के किसी एक कोने में
इतंजाम मना लेने का और
मान लेने का भी कर लिया करो
यूं तो हजारों शिकायतें हैं
हमारे दरमियां
लेकिन उनको रिश्ता टूटने की
वजह मत बना लिया करो
गमों में मुस्कराने की
सलाह सब देते हैं
लेकिन तुम आसूंओं में भी
मुस्कराने की वजह ढूंढ लिया करो

Read More
पहरा
  • By हेमंत यादव
  • |
  • Poetry
  • |
  • 1567 Views
  • |
  • 1 Comment

रिश्तों के बीच पसरी
खामोशी
पहरा देने लगी है
भावनाओं पर
कहीं उमड़ने ना लगे
भावनाएं
और मैं किनारे हो जाऊं
उनके प्रेम की बारिश से
लहरों के आने तक
टूट जाये मेरे सांसों की डोर
खड़ी है वो तुम्हारे बीच
तुम्हारी नादानियों का सहारा लेकर

Read More
इज्जत
  • By हेमंत यादव
  • |
  • Poetry
  • |
  • 2428 Views
  • |
  • 0 Comment

अपने प्रेमी संग
भागी हुई लड़की के
पिता से पूछा किसी ने
तुम्हें बेटी प्यारी है या इज्जत
पिता ने नजरें नीची कर
खामोशी से जवाब दिया
इज्जत
दूसरा सवाल लड़के के पिता से
कहां गया
तुम्हें बेटा प्यारा है या इज्जत
पिता ने हल्की सी मुस्कान लाकर कहां
बेटा प्यारा है,
हो जाती है जवानी में
छोटी मोटी गलतियां
उस दिन पता लगा कि
बेटियां ना प्यारी होती है
ना जवान होती है
बेटियां इज्जत होती है

Read More
कोई और

आंखो में प्यार और
चेहरे पर मुस्कान बनाए फिरते हो
कोई अनजाना सा छेड़ गया तार
तेरे दिल के
लेकिन इल्जाम किसी और पर लगाये फिरते हो
नजरों की गुस्ताखियां कहीं
निशाना कहीं और
इनके तीखे वार कहीं और चलाते हो
ख्यालो में कोई
और ख्वाबों में कोई
लेकिन दिल में किसी और को बसाये फिरते हो

Read More
खुशियां
  • By हेमंत यादव
  • |
  • Poetry
  • |
  • 2494 Views
  • |
  • 1 Comment

ना जाने ऐसी कौन-सी
खुशी खरीदनी होती है
इंसान को
जो हर पल भागता है
अपनों से दूर
अपने आप से दूर
नहीं देख पाता घर के आंगन में
बिखरी छोटी-छोटी खुशियों को
ना जाने किसे पाने की ख्वाहिश में
भटकता रहता है आंगन की दहलीज से बाहर
कहीं कीमत लगाता है खुशियों की तो
कहीं बेच देता है खुद को
खुशियों की चाह में

Read More
बेरूखी
  • By हेमंत यादव
  • |
  • Poetry
  • |
  • 1843 Views
  • |
  • 0 Comment
  1. इतनी बेरूखी अच्छी नहीं
    मोहब्बत में
    कुछ इस तरह चले जायेंगे
    तेरी दुनिया से
    ढूंढने अगर निकलोगे तो
    यादों के गलियारों में भी नहीं मिलेंगे

2. तेरे बिना भी जिंदगी में
खूब फूल खिलेंगे
हम वो आशिक नहीं जो
टूटकर जिंदगी को बेरंग बना ले

3. तीर नजरों के मोहब्बत में
ही अच्छे लगते है
बात नफरतों की हो तो
वहीं नजरे दुश्मन बना देती है

Read More
पापा
  • By हेमंत यादव
  • |
  • Poetry
  • |
  • 1526 Views
  • |
  • 0 Comment

ना जाने
खामोशी से प्यार करते हुए
दर्द को बयां ना करते हुए
कैसे अपनी जिंदगी
अपने बच्चों के सपनों को
पूरा करते-करते निकाल देता है
वो पिता
उसकी आंखों में साफ़ नज़र आती हैं
बच्चों के सपने की चमक
दर्द से आने वाले
आसूंओं को कहीं रोक लेता है
बीच में रास्ते में ही
इस डर से कि
बह ना जाए
उसके बच्चों के सपने

Read More
अनसुलझी

अजीब सी अनसुलझी
अनकही बातें
जो ठहर गई है
कहीं मुझमें
जिनका जिक्र
हर रोज
होता है
मेरे मन के अकेलेपन में
रात की खामोशी में
मेरी आंखों तक पहुंच आती हैं
वो
पर अफसोस की सरसराहट भरी आवाज सुन
चुपचाप खिसक लेती है
फिर कहीं किसी कोने में जा बैठती है

Read More
मन की गीली मिट्टी
  • By हेमंत यादव
  • |
  • Poetry
  • |
  • 405 Views
  • |
  • 1 Comment

जब दस्तक देती है

खुशियां तो

इंसान खुद से दूर होकर

बांट देता है दुनिया संग

बात जब गमों की हो तो

एक कोना ढूंढता है

दुनिया से दूर जाकर रोने का

पर अफसोस की नहीं मिल पाता

उसे वो कोना

और रो लेता है खुद के अंदर ही

घोल देता है मन की गीली मिट्टी में

अवसाद पीड़ा दुःख

जिस गीली मिट्टी में गुंथनी थी

उसे खुशियां

पर अफसोस की इंसान उस पीड़ा से

छुटकारा नहीं पाना चाहता

वो कोशिश नहीं करता

उस मिट्टी को सूखाने की

और लील कर देता है

अपने साथ अपनों की जिंदगी भी

उस अवसाद से निकलने में

उसे जरूरत किसी के प्रेम की

रोने के लिए किसी के कंधों की नहीं

बल्कि उसे जरूरत है

खुद को समझने की

कुछ वक्त अकेले बैठ एकांत में

खुद को समझने की

कुछ सपनों के बुनने की

ईश्वरीय देन जिंदगी को

समझकर जीने के लिए

खुद में नयी उमंगे भरने की

जो उसकी व उसके अपनों की

जिंदगी हसीन बना देंगी

 

Read More
X
×